N01-Nagraj

Download

नागराज। 
यह नागराज का पहला कॉमिक्स है। 
विष विशेषग्य प्रोफ़ेसर नागमणि को मिला एक मानव नाग शिशु। नागमणि ने नागों की अनोखी शक्तियों वाले उस बालक को पाल पोस कर बना डाला एक जीवित हथियार और उसे नाम दिया नागराज।  फिर उसने दुनिया भर के कुख्यात आतंकवादियों को बुला कर उसकी नीलामी कर डाली।  नागराज की नीलामी जीता दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी बुलडोग।  बुलडोग के साथ नागराज निकल पड़ा दुनिया में आतंक फ़ैलाने के लिए. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।  अलोकिक शक्ति धारक बाबा गोरख नाथ ने नागराज का रास्ता रोका और उसे इंसानियत की रक्षा के मार्ग पर डाल दिया। 
Share on Google Plus

About Wolverine2K

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment