Download |
इंटरनेशनल आतंकवादी चांगो के आतंकवादियों ने सिल्वरलैंड के किंग तोकामा की ह्त्या कर के सिल्वरलैंड पर कब्जा कर लिया. सिल्वरलैंड की राजकुमारी ताकाशी बच कर भाग निकली. मार्शल आर्ट्स के मास्टर सुजुकी ही अब उसकी मदद कर सकते थे. लेकिन होंगकोंग पहुँचते ही राजकुमारी ताकाशी चांगो के चुंगुल में फंस गयी. नागराज ने ताकाशी को चांगो के अड्डे से बचाया और उसे मास्टर सुजुकी से मिलवाने ले गया. सिल्वरलैंड की आजादी की लड़ाई में ताकाशी कि मदद करने के लिए सुजुकी ने मार्शल आर्ट्स के माहिर अपने शिष्य शांगो को बुलाया. लेकिन इससे पहले कि शांगो वहाँ पहुँच पाता चांगो के आतंकवादियों ने सुजुकी की ही ह्त्या कर दी। जब शांगो सुजुकी कि मठ में पहुंचा तो मरते हुए सुजुकी के मुंह से नागराज का नाम निकला और शांगो ने नागराज को ही सुजुकी का हत्यारा समझ लिया अब शांगो को बदला लेने के लिए नागराज कि तलाश है. क्या अपने दुश्मन का खात्मा करने से पहले नागराज को अपने मददगार से लेनी होगी टक्कर?
0 comments:
Post a Comment